Raigarh : अधिवक्ताओं की जंगी रैली जारी, अब आम लोगों से आंदोलन में जुड़ने की अपील
रायगढ़ । रायगढ़ जिला तहसील न्यायालय में हुई झड़प अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। भले ही न्यायालय कर्मचारी व तहसीलदारों के द्वारा प्रदेश भर में किए गए आंदोलन को वापस ले लिए हैं लेकिन अधिवक्ताओं के ऊपर किए गए F.I.R . के बाद अब अधिवक्ता संघ अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में रविवार को अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर आम लोगों से आंदोलन में जुड़ने की अपील की है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि 15 दिन पहले रायगढ़ तहसील कार्यालय में हुए अधिवक्ता और तहसील कर्मचारियों के बीच राजस्व के मामले में तहसीलदार द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गई। जिसमें पांच वकीलों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दिया गया था। अब प्रशासन ने तहसीलदार का तबादला तो कर दिया लेकिन अधिवक्ताओं के ऊपर हुए एफ आई आर को रद्द नहीं किया गया है।
ऐसे में अब वकील संघ तहसीलदार के ऊपर शिकायतों की जांच की मांग कर रहे हैं और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश भर में लागू करने जैसे 10 सूत्री मांगों को लेकर अब आंदोलन कर रहे हैं।