छत्तीसगढ़

आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को CM ने दी श्रद्धांजलि, जवान के पार्थिव शरीर को दिया कंधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा सोमवार को कुटुरू में किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए आठ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

कारली पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवार के सदस्य, पुलिस के आला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने शहीदों के परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस मुश्किल समय में उनका समर्थन किया।

बता दें कि बस्तर के अबूझमाड़ में चलाए गए ऑपरेशन में नक्सलियों को ढेर कर बीजापुर के बेदरे इलाके से इंद्रावती नदी पार कर स्कॉर्पियो से दंतेवाड़ा लौट रहे डीआरजी जवानों से सोमवार को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. नक्सलियों ने कुटरु के अंबेली के पास जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया. ब्लास्ट इतना भयानक था कि सड़क में 7 फीट से ज्यादा गहरा गड्डा हो गया, वहीं मौके पर ही 8 जवान शहीद हो गए. वहीं गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button