Janjgir-Champa: खेतों के बोर, और घर में छुपा रखा था नकली नोट, अब पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के थाना डभरा क्षेत्र के अंतर्गत फगुरम चौकी में नकली नोट के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छपाई में प्रयुक्त लैपटाप, प्रिंटर, स्कैनर एवं अन्य साम्रागी और मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
(Janjgir-Champa) जानकारी के मुताबिक पुलिस को इसकी जानकारी मुखबिर से मिली थी। कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर (24) वर्षीय आरोपी राजेन्द्र कुमार को पकड़कर पूछताछ की गई। उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 16 नग 50 रुपये के नकली नोट व 195 नग 500 रुपये के नकली नोट मौके पर बरामद किया गया। उसने अपने गांव पिहरीद के भूथाखार स्थित अपने खेत के बोर घर से नकली नोट बनाने की सामग्री रखना बताया ।
(Janjgir-Champa) वहां ले जाकर उसने 100 नग 500 रुपये के नकली नोट एवं छपाई हेतु उपयोग की जाने वाली सामग्री जप्त की गई। आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां से उसे न्यायालय में पेश कर हिरासत में भेजा गया है।