राजनांदगांव

महापौर हेमा देशमुख ने पेश किया 45.26 लाख रुपए का बजट,तो विपक्ष ने बताया

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव. नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2021- 22 के लिए , राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने आज सदन में 45 लाख 26 हजार रूपये का बजट पेश किया। इस दौरान सभा की शुरुआत हंगामेदार रही है।

राजनंदगांव की महापौर हेमा देशमुख में राजनांदगांव शहर के विकास को लेकर आज आपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। महापौर ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी घाटे का बजट प्रस्तुत किया है। महापौर ने अपने बजट में 27 बिंदुओं पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को केंद्रित किया है, ताकि राजनांदगांव शहर का बेहतर विकास हो सके और जन सामान्य को शासन की योजना का लाभ मिले। सत्ता पक्ष ने इस बजट को जन कल्याणकारी बजट बताया है। बजट को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि इस बजट में ऐसी योजना लाई गए कि लोगों स्वरोजगार मिल सके उन्होंने कहा कि आम लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है। महापौर ने कहा कि इस बार भी घाटे का बजट है लेकिन पिछले बार की तुलना में इस बार घाटे का बजट कम है।  

महापौर के द्वारा पेश किए गए बजट को विपक्ष ने भ्रष्टाचार का जरिया बताया और पुरानी योजना पर नए कवर लगाने के बात कही। नेता प्रतिपक्ष किशुन यादु का कहना है कि पुराने बजट की घोषणा ही पूरी नहीं हुई, अब पुराने को ही नए तरीके से पेश किया गया है।

निगम के सामान्य सभा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। नौबत मारपीट की स्थिति तक आ गई। सभा के दौरान सदन में एक महिला भाजपा पार्षद के पुत्र अध्यक्ष की आसंदी के समीप तक जा पहुंचे, इस दौरान कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में झूमाझटकी भी हुई।  इसके बाद सदन में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश और हाथापाई की स्थिति निर्मित होने को लेकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर किए जाने की मांग की गई, जिस पर अध्यक्ष ने एफआईआर करने के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर महापौर ने कहा कि विपक्ष बौखला गई है, सदन में बाहरी व्यक्ति आकर पार्षदों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं, विपक्ष की यह हरकत निंदनीय है। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जहां सदन चल रहा हो वहां बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। सदन नियमों के अनुसार चलता है ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए इसलिए एफआईआर किए जाने की मांग की गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को लेकर कहा कि सदन की कार्रवाई की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग है और इसमें जो भी दोषी हो जिसने धक्का-मुक्की की शुरुआत की उन पर कार्रवाई होनी चाहिनगर निगम की सामान्य सभा की शुरुआत ही हंगामेदार हुई। इस दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष एक दूसरे पर हावी रहे। बजट पेश करने के दौरान धक्का मुक्की की स्थिति निर्मित होने के बाद, सदन आधे घंटे के लिए स्थगित भी किया गया। शहर विकास को लेकर पेश किए गए बजट में महापौर हेमा देशमुख ने महिलाओं के लिए दीदी बाजार की स्थापना, बोटिंग एवं चलित वाटर रेस्टोरेंट,  चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण,  कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य,  खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल महोत्सव एवं साहित्य सम्मान,  निर्धन छात्राओं को निशुल्क शिक्षा,  दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा स्थापना,  प्रतियोगी परीक्षा हेतु ऑनलाइन निशुल्क प्रशिक्षण, दिव्यांगों एवं सीनियर सिटीजनों का उत्थान,  छोटे उद्यानों का निर्माण, नगर निगम कर्मचारियों के लिए सस्ते भूखंड उपलब्ध कराने, नगर निगम के पेट्रोल पंप की स्थापना,  मेडिकल कांप्लेक्स का निर्माण सहित सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया है।

Related Articles

Back to top button