‘साहब सरपंच और सचिव जमकर कर रहे फर्जीवाड़ा’ ..…पेट्रोल लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे खोखसा के ग्रामीण

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले के तहसील कार्यालय में उस वक्त सनसनी फैल गई, जानी ग्रामीण पेट्रोल लेकर पहुँच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के ऊपर कार्यों में अनियमितता और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले के तहसील कार्यालय में सुबह 11 बजे तक सब कुछ सामान्य की तरह चल रहा था। तभी ग्राम पंचायत खोखसा के ग्रामीण बोतल में पेट्रोल लेकर पहुँचे। उनकी हाथों में पेट्रोल देखकर पहले तो किसी को माजरा समझ नहीं आया, लेकिन जब पता चला तो मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखसा में सरपंच विनोद राज और सचिव के ऊपर लाखों के रुपए राशि गबन करने और अपने पद का दुरुपयोग करने का घिनौना आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में एक ही कार्य के लिए दो-दो बार लाखों रुपए पैसा आहरण करने एवं नियम के खिलाफ कार्य करने का मामला सामने आया। जहां ग्रामीणों ने 14 वें और 15 वें वित्त व मूलभूत कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। तहसीलदार द्वारा किए गए जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट में सही जांच न होने पर नाराजगी भी जताई है। वहीं ग्राम पंचायत सरपंच ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए राजनीतिक बैर और निजी षड्यंत्र का हवाला दिए।