जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: सरपंच ने कहा- हमने 20 एकड़ में फलदार वृक्ष लगाया, तो ग्रामीणों का बयान- क्या आसमान में लगाया है पेड़ जो हमे नहीं दिख रहा, मुख्यमंत्री से झूठ बोलकर करा लिया 20 एकड़ में फर्जी वृक्षारोपण

जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्षि का है। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 19 जून को विकास कार्य लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम रखा गया था। जिसके दौरान जिले के कई विकास कार्यों पर सीएम ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से वर्चुअल कार्यक्रम मैं बात की जिस दौरान ग्राम पंचायत लोहर्षि के सरपंच कविता  तिवारी को सीएम से वर्चुअल बात करने का मौका मिला। (Janjgir-Champa) उसी दौरान सीएम को प्रसन्न करने के चक्कर में सरपंच कविता तिवारी ने वर्चुअल कार्यक्रम में सीधे झूठ बोलते हुए सीएम को बताया कि हमारे गांव में हमने 20 एकड़ में फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण किया है।

(Janjgir-Champa) जिसके बाद सीएम ने उन्हें बधाई भी दी लेकिन सीएम और कार्यक्रम में  उपस्थित  जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ,मंत्री ताम्रध्वज साहू ,रविंद्र चौबे और दिग्गज मंत्रियों को अंधकार में रखकर सरपंच कविता तिवारी झूठमुठ का 20 एकड़ में अपनी वाहवाही कराने के चक्कर में कागजों में ही वृक्षारोपण करा दिया। ग्राम पंचायत लोहर्षि पहुंचे जहां हमने कुछ ग्रामीणों से  पूछा उनका साफ तौर से कहना है कि गांव में कहीं पर भी वृक्षारोपण नहीं हुआ है।

क्या सरपंच ने आसमान में पेड़ लगवाया

सीएम कार्यक्रम का वर्चुअल वीडियो गांव में वायरल हो रहा है जिसमें सरपंच कविता तिवारी स्वयं बोल रही है कि हमने 20 एकड़ में फलदार वृक्ष आम, कटहल, मुनगा, अमरूद अतिक्रमण हटाकर फलदार वृक्ष लगाया है। ग्रामीणों ने यह तक कह दिया की सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी ने क्या आसमान में पेड़  लगाया है जो हमें नहीं दिख रहा है।

वृक्षारोपण की बात गलत

यदि गांव में  वृक्षारोपण हुआ रहता तो क्या हमें नहीं दिखता, यह बात पूरी तरीके से गलत है हमारे गांव में 20 एकड़ में कहीं भी वृक्षारोपण नहीं हुआ है वहीं ग्रामीण ने  यह भी कहा  कि यह सरपंच जब मुख्यमंत्री को झूठ बोल सकता है तो ग्रामीणों को क्या बोलता होगा यदि हमारी बातों पर आपको यकीन नहीं है तो मुख्यमंत्री महोदय अधिकारियों से  जांच करा लें  की कहां पर वृक्षारोपण हुआ है।

कागजों में वृक्षारोपण

फर्जी वृक्षारोपण की जानकारी अधिकारियों को भी है लेकिन सब की मिली भगत से इस बार फिर जिले में अधिकारियों ने कागजों में वृक्षारोपण करा दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फर्जी वृक्षारोपण लोकार्पण भी सरपंच कविता तिवारी और अधिकारियों ने करा  लिया। इस मामले में जिले के बड़े अधिकारियों का भी हाथ शामिल है। तभी तो खाली जमीन पर हवा में वृक्षारोपण सीएम के हाथों करा दिया। अब देखना होगा कि इतनी बड़ी लापरवाही करने वाले अधिकारियों और सीएम से सीधे झूठ बोलने वाले सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी  के ऊपर क्या कार्रवाई होती है या फिर इस बार भी सत्ता का दोष दिखाकर भ्रष्टाचारी सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी बच जाती है।

Related Articles

Back to top button