Janjgir Champa: खंडहर बस स्टैंड, अनदेखी की चढ़ा भेंट, पानी में गए इतने लाखों रुपये…..Video

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा।  (Janjgir Champa) जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार में बरसों से निर्मित प्रतिक्षा बस स्टैंड देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो रहा है। नगर पंचायत के उदासीनता के कारण 13 वर्षों से प्रतिक्षा बस स्टैंड उपेक्षित पड़ा हुआ है।

(Janjgir Champa) नगर पंचायत अड़भार के लिए प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण 17 लाख रुपये की राशि से 2007-2008 में बना था। जबकि 13 साल बीत जाने के बाद लाखों से निर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड आज तक शुरू नहीं हो पाया।

(Janjgir Champa) बस स्टैंड के आसपास कचरे का ढेर है एवं साफ सफाई  एवं देखरेख के अभाव में बस स्टैंड दम तोड़ रही है। आज तक  बस स्टैंड में एक भी बस नही रुका है।  नगर पंचायत से दूर मैदान में प्रतीक्षा बस स्टैंड बनाया गया था।

Koreya: तेज रफ्तार का कहर, पलटी पिकअप, हादसे में 1 महिला समेत 2 घायल

ताकि बस स्टैंड में बस रुके आम यात्रियों को इसका फायदा मिले। मगर यहां सब उल्टा साबित हो रहा है। बल्कि प्रतीक्षा बस स्टैंड अब खंडहर में तब्दील हो रहा है। दीवारों में दरार आ चुकी है।  छत से बारिश का पानी टपकता है । दरवाजे टूट रहे हैं। साथ ही अब बस स्टैंड  असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहा है। शाम को शराबी यहां जाम छलकाते  हैं।  इस रास्ते पर आम लोगों का चलना दुर्भर हो गया है।

Ambikapur: विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमरजीत भगत, मंत्री ने कही ये बात

बस स्टैंड  मनचलों का अड्डा बन चुका है।  प्रतीक्षा बस स्टैंड  में विद्युत की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण असामाजिक तत्वों का आना जाना बढ़  रहा है।नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैंड के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण बस स्टैंड जर्जर हो रहा है।  

                       

Exit mobile version