जांजगीर-चांपा

Janjgir Champa: प्रशासन के इस कार्य से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, 31 दिसंबर तक नहीं लगा रोक..फिर करेंगे ये काम

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa) चंद्रपुर विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम कलमा में धान खरीदी केंद्र  एवं चबूतरा निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। साथ ही बोर खनन  स्वीकृत को  लगाते हुए कोई भी निर्माण कार्य ग्राम कलमा में नहीं किया जाना है। ताकि विरहा भाठा परसदा बिलाईगढ़ चंदली महादेवपाली के किसानों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

(Janjgir Champa) जिससे  ग्रामीण किसान भारी आक्रोशित हैं एवं किसानों द्वारा हाईकोर्ट में कलमा में धान खरीदी केंद्र के लिए रोक लगाने के लिए आवेदन किया गया है। (Janjgir Champa) अगर 31 दिसंबर तक रोक नहीं लगाया गया तो सभी प्रभावित ग्रामीण और किसानों द्वारा भूख हड़ताल एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी ।प्रशासन की होगी

Bihar Election 2020: मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोले मोदी- बिना नाम लिए तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज

Related Articles

Back to top button