सरगुजा-अंबिकापुर

Video: ब्लैक बोर्ड पर सवालों का जवाब, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल,4 शिक्षकों को नोटिस जारी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के सीतापुर में दो निजी स्कूल क्लास 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ब्लैक बोर्ड में सवालों का जवाब लिखकर स्टूडेंट को नकल कराया जा रहा था.वही मौके पर जांच दल को देखकर ब्लैक बोर्ड में लिखे सवालों के जवाब को मिटाने लगे.साथ ही दूसरे निजी स्कूल में शिक्षक की तलाशी ली गई तो जेब में नकल सामग्री मिली.इसके बाद दोनों स्कूल के चार शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है.

वहीं स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही करने की बात कही जा रही है.

दरसअल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने की छूट देने के बाद निजी स्कूल संचालकों की मनमानी बढ़ गई है.

जहां गणित विषय की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सीतापुर ब्लॉक के शहरी क्षेत्र में सामने आया है.

इंदिरा गांधी मेमोरियल हायर सेकंडरी और क्रिश्चियन हायर सेकंडरी स्कूल में खुलेराम नियमों को ताक में रखते हुए बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों सामूहिक रूप से ब्लैकबोर्ड में उत्तर लिखवाया जा रहा था.

इसकी भनक लगते ही जब सरगुजा डीईओ की टीम ने क्रिश्चियन हायर सेकंडरी स्कूल में दबिश दी तो वहां सामूहिक रूप ने नकल कराया जा रहा था.

जहां सरगुजा डीईओ संजय गुहे समेत उनकी टीम ने परीक्षा हाल में शिक्षक शीतल अग्रवाल को सामूहिक नकल कराते हुए पकड़ा. उनके पास से डीईओ की टीम ने नकल सामग्री बरामद की है और डीईओ ने निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button