जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में 29 नवम्बर को एक दिवसीय आयोजित ‘मानस महोत्सव’में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।
Raipur: वार्डवासियों को विकास कार्यों की सौगात, विधायक ने अलग-अलग वार्डों में किया भूमिपूजन
(Janjgir-Champa) इस मानस महोत्सव में 1 हजार से अधिक मानस मंडली शामिल होंगे। मानस महोत्सव में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए आयोजकों द्वारा वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है.
(Janjgir-Champa) यहां छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम के आगमन से मानस महोत्सव का आयोजन वृहद हो गया है।
वही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बैठक कर सीएम के इस कार्यक्रम को फसल बनाने के लिए रणनीति बनाई। सीएम के मानस महोत्सव में शिवरीनारायण आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।