
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। माओवादियों ने दक्षिण बस्तर में फिर उत्पात मचाया है। बीजापुर ज़िले के तर्रेम थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राकेश सूर्यवंशी को माओवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल सब इंस्पेक्टर राकेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रात क़रीब सवा आठ बजे के लगभग तर्रेम के बाज़ार चौक के पास SI राकेश सूर्यवंशी पर गोली चला दी गई। यह हमला माओवादियों की ओर से किया जाना ही माना जा रहा है। घायल SI को MI-17 से रात बारह बजे रायपुर रवाना किया गया।