जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: अब आने-जाने में नहीं होगी दिक्कत, 5 सेट मोटराइज्ड ट्रायसिकल तथा एक सेट व्हीलचेयर का वितरण

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग के मार्फत नगर पालिका चांपा को छह नग मोटराइज्ड मोटरसाइकिल तथा एक सेट व्हीलचेयर का वितरण हेतु प्राप्त हुआ था। जिसे अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर चयनित दिव्यांग हितग्राहियों को 5 सेट मोटराइज्ड ट्रायसिकल तथा एक सेट व्हीलचेयर का वितरण किया गया।(Janjgir-Champa)  यह महत्वपूर्ण आयोजन चांपा स्थित छत्रपति शिवाजी खेल सभा ग्रह इंडोर हाल में आयोजित किया गया था।

Janjgir-Champa: छेड़छाड़ के 2 आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज, पढ़िए

(Janjgir-Champa) जिसमें जनकल्याण के उद्देश्य से लक्ष्मण देवांगन, संतोष सतनामी, छाया देवांगन, राहुल सिदार, अभय नाथ देवांगन तथा अमान अंसारी को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर उनके आने जाने हेतु महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराते हुए यहां गरिमामय कार्यक्रम आयोजन के दौरान प्रदान किया गया।

Chhattisgarh सरकार की योजना ने रोशन कर दी लाखों जिंदगियां, 38.42 लाख उपभोक्ताओं को मिला फायदा, हुआ इतने करोड़ का फायदा

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद तमिल देवांगन भीषम राठोर पुसाउ सिदार टिकम कंसारी संतोष जब्बल, भावना देवांगन कविता देवांगन एवं नगर के वरिष्ठ लोग एवं पार्षद गण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button