जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई है। पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उरैहा गांव की घटना है। (24) वर्षीय ममता बंजारे को गंभीर हालत में सामुादियक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
(Janjgir-Champa) नवविवाहिता 99 प्रतिशत तक जल चुकी थी। गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया।
(Janjgir-Champa) पुलिस ने पामगढ़ तहसीलदार शेखर पटेल की उपस्थिति में मृतीका के परिजनों से बयान लिया। मामले की जांच में पामगढ़ पुलिस जुटी है।