देश - विदेश

महिलाओं को सालाना 30 हजार रु. देने की तैयारी में इस राज्य की सरकार, चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

रांची

राज्य की महिलाओं को सालाना 30 हजार रुपये देने की योजना बना रही है। झारखंड में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है और राज्य में ‘झामुमो सम्मान योजना’ लागू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि भाजपा ने झारखंड में ‘गोगो दीदी योजना’ लाने का प्रस्ताव रखा है जिसके तहत महिलाओं को सालाना 25 हजार रुपये देने की बात कही गई है। जेएमएम ने कहा है कि अगर आयोग को पता चलता है कि भाजपा की ओर से प्रस्तावित की गई योजना अवैध नहीं है, तो उसे हमारी इस योजना को भी अनुमति देनी चाहिए।

क्या है JMM की योजना?

दरअसल, हेमंत सोरेन की जेएमएम सरकार झामुमो सम्मान योजना लागू करने की कोशिश में है। इसके लिए पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन भी सौंपा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये यानी सालाना 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने का वादा किया है।

Related Articles

Back to top button