देश - विदेश
Corona: पिछले 24 घंटे में 45 हजार से अधिक नए केस, 496 मरीजों की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona) देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं। जबकि इलाज के दौरान 496 लोगों की मौत हो गई है।
(Corona) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 45230 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसे मिलाकर देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 82.29 लाख से अधिक पहुंच चुका है।
(Corona) जिनमें 5.61 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। वहीं 75.44 लाख से अधिक मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस वायरस से देश में अब तक 122607 लोगों की मौत हो चुकी है।
UP: हादसे से कांपा यूपी, भीषण सड़क हादसे में उड़े वैन के परखच्चे, बिखरी लाशें ही लाशें