लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत अड़भार में राज्य शासन के नगरी निकाय द्वारा राज्य परिवर्तित योजना के तहत 33 लाख रुपये से हाट बाजार बनाया गया था. जो आज खंडहर में तब्दील हो रहा है. यहां सुविधाओं का अभाव है. हाट बाजार में आज तक विद्युत व्यवस्था नहीं है. बिजली के खंभे नहीं लगे. जिस कारण लाइट नहीं जलती है. (Janjgir-Champa) सुनसान जगह शाम होते ही अंधेरा हो जाता है. जब से नगर पंचायत में नगर वासियों की सुविधाओं के लिए सभी दुकानों के लिए हाट बाजार योजना के तहत पसरा बनाया गया है. तब से आज तक एक भी दिन हॉट बाजार नहीं लगा है. जिस कारण नगर वासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
सुनसान जगह पर हॉटबाजार का निर्माण
(Janjgir-Champa) नगर पंचायत से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर सुनसान जगह पर बनाया गया है. जिस कारण सब्जी व्यापारी व अन्य दुकानदार रुचि नहीं ले रहे हैं जबकि 10 बरसों से हॉट बाजार पसरा बनकर तैयार है. जो अब धीरे-धीरे जर्जर हो रहा है. हर बाजार के आसपास गंदगी कचरा फैला हुआ है.
Rape: दुष्कर्म कर नाबालिग को स़ड़क किनारे फेंक कर फरार हुआ था आरोपी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे, Video
एक दिन भी नहीं लगा बाजार
(Janjgir-Champa)नगर पंचायत द्वारा हॉट बाजार के आसपास राखड़ डाल कर पाटा जा रहा है. जिस कारण हर रोज धूल उड़ रही है. इस बारे में नगर वासियों का कहना है कि जब से नगर पंचायत द्वारा हर बाजार नगर से 2 किलोमीटर दूरी पर बनाया गया है. तब से आज तक एक भी दिन बाजार नहीं बैठा है. जिस कारण नगर वासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. सब्जी अन्य सामान खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।