जांजगीर-चांपा

Janjgir Champa: खत्म हुआ कोरोना का खौफ, बेपरवाह आम आदमी, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ा रहे धज्जियां

हुमेश जायसवाल@जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa) चीन के वुहान शहर से निकला कोरोनावायरस अब गांव- गांव तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित के मरीज सामने आ रहे हैं। बढ़ते मरीजों को लेकर शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके बावजूद लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं है।

लोग लापरवाहीपूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बाजार हो या दुकान कहीं भी लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ जाएंगे। ऐसा ही कुछ हाल जांजगीर चांपा जिले में देखने को मिल रहा है। जहां व्यापारी और ग्राहक दोनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानदार कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर अपनी दुकान चला रहे हैं।

Raipur: राजधानी में 29 केंद्रों पर बिल्कुल मुफ्त जांच, इतने बजे से इतने बजे तक दे सकते हैं सैंपल

Janjgir Champaखासतौर से जांजगीर-चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है. यहां के किसान खेती-बाड़ी के आवश्यक सामान कीटनाशक खाद लेने के लिए वह कृषि केंद्र दुकान पहुंच रहे हैं। मगर दुकानदार द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।  

Related Articles

Back to top button