Janjgir-Champa: रोजगार सहायक की मनमानी, बिना परमिशन पचरी का कराया निर्माण, अब उठ रहे सवाल..
लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के अंतर्गत पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पकरिया में मनरेगा के नियमानुसार कार्य ना कर धनुवार डेरा ताला का गहरीकरण एवं पचरी निर्मल घाट निर्माण कार्य अपने आर्थिक लाभ एवं नियम विरुद्ध के लिए कार्य कराया गया है। (Janjgir-Champa) लेकिन मजदूरों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है।
(Janjgir-Champa) रोजगार सहायक सविता जांगड़े ग्राम पंचायत के पंचों को बिना सूचित किए स्वाजाती भाई भूपेंद्र साहू ग्राम पंचायत कोडाभाट को 70 हजार में ठेका देकर पचरी का निर्माण कराया गया है। जो घटिया एवं अपूर्ण कार्य कराया गया है। पचरी निर्माण कार्य में ग्राम पकरिया से कोई भी मजदूर कार्य नहीं किया गया है।
ग्राम पंचायत कोडाभाट एवं भूपेंद्र साहू ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत कोडाभाट एवं तनोद के मजदूरों द्वारा कार्य कराया गया है। कोविड-19 महामारी आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं। फिर भी ग्राम पंचायत के सरपंच सर परमात्मा साहू एवं रोजगार सहायक सविता जांगड़े द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायत के मजदूरों से काम ना कराकर किसी और को ठेका देकर मजदूर से पचरी निर्माण कराया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत पकरिया से सरपंच परमात्मा साहू एवं रोजगार सहायक की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।