CG: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोयामेटा गांव से एक नक्सली गिरफ्तार, आईटीबी के दो जवानों समेत सात सुरक्षाबलों की कर चुका है हत्या, भेजा गया जेल

रायपुर। छोटेडांगर पुलिस थाने के अंतर्गत टोयामेटा गांव से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली ने आईटीबी के दो जवानों समेत सात सुरक्षाबलों को मौत के घाट उतार चुका है।
जानकारी के मुताबिक पदामी नक्सली अमदाई घाटी एरिया कमेटी के सेक्रेट्री सुरेश सालेम का करीबी है। एसपी गिरजा शंकर ने बताया कि पदामी उस टीम का हिस्सा था, जिसने पिछले साल 20 अगस्त को नारायणपुर के कादेमेटा गांव पर हुए हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में आइटीबीपी कमांडर सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरुमुख सिंह शहीद हो गए थे।
इस घटना में नक्सलियों ने एके 47 राइफल, मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट आदि चीजों को लूट लिया था। इसके अलावा और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तारी के बाद नक्सली को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।