ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा के कृषि उपसंचालक पर प्रताड़ना का आरोप: महिला अधिकारी ने की जांच की मांग

जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के कृषि विभाग में कार्यरत एक महिला कृषि विस्तार अधिकारी (आरईओ) ने उप संचालक ललित मोहन भगत पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि उप संचालक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी करते हैं। उन्होंने उनका वेतन रोक दिया और जब उसने कारण पूछा तो उसे अकेले अपने शासकीय आवास पर बुलाया गया। यह भी कहा गया कि अधिकारी विभागीय ग्रुप में उसके खिलाफ गलत बातें फैलाकर उसे बदनाम कर रहे हैं।

महिला अधिकारी ने बताया कि पिता के निधन और बीमार मां की देखभाल के चलते उन्हें पूर्व कृषि उपसंचालक द्वारा बलौदा ब्लॉक से अकलतरा ब्लॉक में प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसकी अनुमति ज्वाइन डायरेक्टर कार्यालय से भी ली गई थी। लेकिन वर्तमान उपसंचालक ने इस आदेश को अमान्य बताते हुए फिर से बलौदा ब्लॉक में ज्वाइन करने का दबाव बनाया।

उन्होंने कहा कि विरोध करने पर उनका वेतन रोक दिया गया और बार-बार परेशान किया गया। कलेक्टर से शिकायत के बाद वेतन तो जारी हुआ, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई।

कलेक्टर ने इस मामले को गंभीर मानते हुए महिला अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button