जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: दंबगों की दंबगई, परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन..Video

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के जैजैपुर क्षेत्र में दंबगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है. खेती भी कर रहे हैं. और घर भी बनवा लिये हैं. अब हाल ऐसा है कि गांव के विकास कार्यों के लिए शासकीय भूमि नहीं बच पा रही है.  

ED: शिवसेना विधायक के ठिकानों पर ईडी का छापा….घर और ऑफिस में चल रही तलाशी….बेटे को लाया गया ईडी दफ्तर

(Janjgir-Champa) दरअसल मामला जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करौवाडीह के आश्रित ग्राम मुरलीडीह का है. गौरतलब है कि मुरलीडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय जैजैपुर आकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. (Janjgir-Champa)  हमारे गांव के कुछ दबंगों ने लगभग 80 से 100 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं. शासकीय भूमि नहीं बची है. जिससे गांव का विकास हो और गांव में बुनियादी सुविधाएं मिल सकें.

Chhattisgarh प्रतिनिधि मंडल ने पीएल पुनिया से की मुलाकात, जल्द लागू करेंगे राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत हर गांव में मवेशियों के लिये गौठान बना रहे हैं. ताकि गांव के मवेशियों को चारा मिल सके और उनकी देखभाल हो सके. लेकिन ग्राम करौवाडीह के आश्रित ग्राम मुरलीडीह में कुछ दबंगों द्वारा सरकार की इस योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button