जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का चक्का जाम शुरू हो गया है. जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय व जांजगीर के नेताजी चौक में चक्का जाम किया गया है. चक्का जाम स्थल पर बैठकर कांग्रेसी कार्यकर्ता कर नारेबाजी रहे हैं. आपाकालीन व इमरजेंसी वाहनों को आवागमन के लिए छूट है.
(Janjgir-Champa)गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाया गया किसानों का चक्का जाम शुरू हो गया है. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया गया है. (Janjgir-Champa)इसका असर दिखना शुरू हो गया है. किसानों ने सड़कों पर जाम लगाना शुरू कर दिया है. चक्का जाम का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.
Raipur: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चक्काजाम…..कृषि कानून के विरोध में कर रहे प्रदर्शन, देखिए Video