Janjgir-champa: सारागांव पुलिस की बडी कार्यवाही,नशीली कैप्सूल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल के आड़ में चला रहा था नशे का कारोबार

जीवन पटेल@जांजगीर चांपा। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली कैप्सूल बिक्री होने कि सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी, लगातार मिल रहे शिकायत पर नशीली कैप्सूल की कारोबार करने वालों को पकड़ने के लिए सारागांव पुलिस ने मुखबिर लगाए थे.
इसी दौरान आज 15 मार्च को पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिला कि कुलदीप राठौर पिता लखनलाल राठौर उम्र 42 साल सारागांव निवासी जो मेडिकल के आड में नशीली औषधी गोली (कैप्सूल) रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उच्च अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ व औषधी निरीक्षक राठौर मेंडिकल स्टोर के संचालक कुलदीप राठौर द्वारा अवैध नशीली कैप्सूल बिक्री की सूचना पर कुलदीप राठौर के घर के पास पहुंचे तो कुलदीप राठौर मिला जिसके पास एक गत्ते का कॉटून रखा मिला जिसकी तलाशी करने पर हाथ में रखे गत्ते के कॉटून के अंदर 11 डिब्बे नशीली कैप्सूल मिला।
जिसमे कुल 1584 कैप्सूल अवैध रूप से पाये जाने से मौके पर जप्ती कर आरोपी कुलदीप राठौर पिता लखनलाल राठौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।