Disputed Statement: किसान आंदोलन, कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान- कहा- आंदोलन को समर्थन नहीं देते वो पाकिस्तानी

रायपुर। (Disputed Statement) कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद हैं. ऐसे में किसानों की लड़ाई में विपक्षी पार्टियां भी कूद गई है. (Disputed Statement) जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. छत्तीसगढ़ राज्य में भी बंद का असर साफ दिख रहा है.
(Disputed Statement) सुबह से गाड़ियों के पहिये थमे हैं. दुकानों पर ताला जड़ा है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता किसानों को समर्थन देने व्यापारियों से समर्थन की अपील कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक विवादित बयान दिया है.
Attack: जब टीचर की सूझबूझ से बची एक बच्चे की जान, पढ़िए क्या है पूरा माजरा
उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन ना करने वालों को सीधे पाकिस्तानी करार कर दिया हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जो हिंदुस्तान के अन्नदाताओं का दिया हुआ अनाज खाते हैं वो आंदोलन के साथ हैं, और जो पाकिस्तान का दिया हुआ खाते हैं वो आंदोलन के खिलाफ है।