जांजगीर-चांपा

Janjgir: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने 4 घंटे तक किया चक्काजाम, मां को नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे, एसडीएम की समझाइश पर माने

जांजगीर। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर और बाइक की स्पीड काफी तेज थी। जब बाइक की टक्कर हुई तो युवक सीधे ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आजाद नगर निवासी नितेन्द्र सिंह राणा (28) अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मां को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर 4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। जांजगीर एसडीएम नंदनी साहू की समाझइश पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

जानकारी के मुताबिक नितेन्द्र रात 11 बजे के करीब अपने घर लौट रहा था। अकलतरा-शिवरीनारायण रोड जनपद कार्यालय के पास सामने अकलतरा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वहां से भाग निकला। वहीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। बहरहाल पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button