Janjgir: 2 आरक्षक निलंबित, एसपी को मिली थी असामाजिक गतिविधियों में लिप्त की शिकायत, थाना प्रभारी से गाली-गलौज का मामला

जांजगीर। असामाजिक गतिविधियों में लिप्त दो आरक्षकों को संस्पेंड कर दिया है. दोनों आरक्षकों के खिलाफ एसपी के पास गंभीर शिकायत पहुंची थी. जिसके बाद उनको निलंबन करने की कार्रवाई एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
जानकारी के मुताबिक दोनों आरक्षक दुर्गेश खूंटे ओर धर्मेंद्र बंजारे की पिछले कई दिनों से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिल रही थी. आज नशे की हालत में थाना पहुंचे. फिर थाना प्रभारी के साथ उलझ पड़े. थाना प्रभारी ने दोनों को फटकार लगा दी. जिसके बाद मामला शांत होने के बजाए ओर बिगड़ गया. दोनों आरक्षक इतने तैश में आ गए कि अपने वरिष्ठ अधिकारी से ही गालीगलौच शुरू कर दिया. मामला यही शांत नहीं हुआ. थाने के अन्य स्टाफ जब दोनों को समझाने आये तो उनपर ही पिस्तौल तान दी.
एसपी से की गई शिकायत
मामले की शिकायत एसपी से की गई. जिसके बाद जांजगीर एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे ओर दुर्गेश खूंटे के इस कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल उन्हें निलबिंत कर दिया है. साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं.