देश - विदेश

Jammu-Kashmir: पेट्रोलिंग पार्टी को आतंकियों ने बनाया निशाना, सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (ShriNagar)  के लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. CRPF पार्टी पर हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल भी हुए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हमला CRPF की 73वीं बटालियन पर किया गया है. पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए. (Jammu and Kashmir) वहीं दो जवान घायल भी हुए हैं. 

(Jammu and Kashmir) इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकियों की तलाश के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल के जवान मुस्तैद हैं. घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बता दें कि लावापोरा इलाके में गुरुवार दोपहर को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button