Jammu-Kashmir: घर में चल रही थी भाई के जन्मदिन की तैयारियां, छोटी बहन को उठा ले गया तेंदुआ

श्रीनगर। (Jammu-Kashmir) एक परिवार के लिए खुशियां थोड़ी ही देर में मातम में बदल गई. जब उस घर की बच्ची मीर अद्दा को लॉन से तेंदुआ उठा ले गया. दर्दनाक हादसे (painful accident) से थोड़ी देर पहले अद्दा अपने भाई के जन्मदिन (Birthday) पर केक काटने की तैयारियों में जुटी थी.
बडगाम जिल के ओमपुरा इलाके की है. अद्दा के चाचा एजाज अहमद ने बताया कि अद्दा कुछ दिन पहले अपने नानी के घर से अपने सात वर्षीय भाई अली का जन्मदिन मनाने लौटी थी. वह तैयार होकर गार्डन में पहुंची थी. उसने अपने पापा से जल्दी चाय पीकर नीचे आने के लिए कहा था.
कुछ देर के बाद यह घटना हुई. अद्दा के परिजन जब उसे तलाशने निकले तो उन्हें खून के कुछ धब्बे और एक गुड़िया मिली जिसे अद्दा ने घटना के दौरान साथ ले रखा था. तीन जून के बाद अगले दिन परिजनों को अद्दा के शरीर के कुछ अंग मिले. इस घटना के बाद परिवार गहरे शोक में है. कोरोना नियमों (Corona Rules) के चलते लोग संवेदना जताने उसके घर नहीं आ सके. लोगों ने ट्विटर के जरिए अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं.
अद्दा पड़ोसियों के बीच भी काफी चहेती थी लोग उसे बहुत दुलार करते थे. इस घटना के बाद सभी का दिल बैठ गया है. अद्दा को खुद को ‘अद्दा रानी’ कहलाना पसंद था. उसने ट्विटर पर एक वीडियो की नकल करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था. अद्दा के परिवार पर आफतों का पहाड़ टूटा है. हाल ही में इसी साल अद्दा की दादी का भी निधन हो गया था.जिला प्रशासन इंसानों के बीच जंगली जानवरों के आने की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है.