देश - विदेश

Jammu-kashmir: 72 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मारा गया हिजबुल चीफ, 3 बीजेपी नेताओं के हत्यारे का काम तमाम

श्रीनगर। (Jammu-kashmir) भारतीय जनता पार्टी (‌BJP) के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफलता मिली है. सैफुल्ला को इसी साल हिजबुल ने अपना चीफ बनाया था. रंगरेत में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

(Jammu-kashmir) जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे सैफुल्ला का ही हाथ था. बीजेपी नेताओं की हत्या में शामिल आतंकी अब्बास हिजबुल से ही लश्कर में गया था. (Jammu-kashmir) सेना ने 72 घंटे के अंदर ही बीजेपी नेताओं के हत्यारे का काम तमाम कर दिया. रंगरेत इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

Chhattisgarh: विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा पहुंचे गौरेला, पत्रकार वार्ता में होंगे शामिल, हो सकता है बड़ा खुलासा!

Related Articles

Back to top button