Jammu-Kashmir: सेना पर गोलीबारी से दहला जम्मू-कश्मीर, कुलगाम में दहशत, हुआ आतंकी हमला

श्रीनगर। (Jammu-Kashmir) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कुलगाम में सेना के कुनबे को निशाना बनाते हुए यह हमला किया गया। जबकि इंटरनेट सेवाएं भी बाधित कर दी गई हैं। वहीं अब बॉर्डर पर सेना आतंकियों के खात्में के लिए तैनात है।
Raipur: दिल्ली किसान हिंसा मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, कहा- यह सरकार के द्वारा प्रायोजित घटना
(Jammu-Kashmir) हमले में घायल हुए सेना के जवानों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। (Jammu-Kashmir) हमले की ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित
ऐसे में बीते दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चौकन्नी थी। साथ ही घाटी में सुरक्षा कारणों से मोबाइल इंटरनेट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। जिससे इस दौरान कोई असमाजिक तत्व घाटी में अशांति ना फैला सके।