
बीपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज में भारी नाराजगी है। इस निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज के आह्वान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है और आरोपियों को कड़ी से सजा देने की मांग की जा रही है।
जैन समाज में हत्या को लेकर नाराजगी है। जैन मुनि के हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा, सीबीआई जांच सहित सभी संत एवं साधुओं की सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को गौरेला से कलेक्टर कार्यालय पेंड्रारोड तक काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। जैन समाज के मौन जुलूस को सभी समाजों और संगठनों ने समर्थन दिया है…