Uncategorized

रायपुर राज में जगेश्वर प्रसाद वर्मा ने पुनः परचम लहराया

रायपुर। छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चुनाव दूसरी बार लोकतांत्रिक पद्धति से सम्पन्न हुआ । जिसमे प्रत्येक वार्ड ,ग्राम एवं नगर इकाई में पीठासीन अधिकारियों ने मतदान कराया । छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के कार्यक्षेत्र रायपुर महानगर से लेकर बस्तर के सूधुर अंचल बैलाडीलातक निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ । रायपुर राज मे 3 प्रत्याशियों ने 22 सितम्बर को नामांकन दाखिल किया था । 25 सितम्बर को नामांकन वापसी के समय समाप्त होने पर 3 प्रत्याशी ही मैदान में डटे रहे । 3 प्रत्याशी मे रायपुर राज के वर्तमान राज प्रधान जगेश्वर प्रसाद वर्मा , पूर्व राज प्रधान श्रीमती नर्मदा वर्मा एवं डाँ. रविन्द्र बघेल अपने किस्मत अजमाया । चुनाव प्रचार 18 अक्टूबर को बंद होने के बाद 20 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ ।उसके पश्चात शाम 4:00 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर एक साथ मतगणना किया गया । मतगणना के पश्चात दाऊ भोला प्रसाद छात्रावास भवन कुर्मी बोर्डिंग रायपुर मे रात्रि 9:00 बजे रायपुर राज के चुनाव अधिकारी श्री कृष्ण कुमार वर्मा ने परिणाम की घोषणा किया ।जिसमें रायपुर राज प्रधान जगेश्वर प्रसाद वर्मा को दोबारा निर्वाचन घोषित किया गया ।जगेश्वर प्रसाद वर्मा ने अपने निकटतम प्रत्याशी श्रीमती नर्मदा वर्मा को 1487 मतों के भारी अंतर से पराजित किया ।विजिय प्रत्याशी जगेश्वर प्रसाद वर्मा को 3462 मत श्रीमती नर्मदा वर्मा को 1975 मत एवं तीसरे प्रत्याशी डाँ. रविन्द्र बघेल को 740 मत प्राप्त हुआ ।

जगेश्वर प्रसाद वर्मा ने अपने निकटतम प्रत्याशी श्रीमती नर्मदा वर्मा से अधिकांश मतदान केन्द्रों मे बढ़त बनाते हुए विजयश्री प्राप्त किया । रायपुर राज का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण इसलिए भी था । क्योंकि अगामी 4 माह बाद रायपुर राज में ही महाधिवेशन मार्च - अप्रैल में होना है ।जिसमें छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 10 राजों का महाकुंभ सम्पन्न होगा ।

Related Articles

Back to top button