जगदलपुर

Jagdalpur: जब विभिन्न कार्यों का जायजा लेने पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन, दिये ये निर्देश

संजय साहा@जगदलपुर। (Jagdalpur) संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने बोधघाट चौक पर स्थित एसआरएलएम भवन पहुंचकर वहां कार्यो मे लगी स्वछता दीदियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। एवं उन्हे सतर्कता से कार्य करने की बात कही। उन्हे राशन किट की सामग्री भी प्रदान की

(Jagdalpur) जैन ने विभिन्न ग्रामों मे चल रहे मनरेगा के कार्यों क़ा अवलोकन भी किया। रोजगार सहायकों क़ो निर्देश दिया की किसी क़ो भी भुगतान करने मे कोताही ना हो।(Jagdalpur) कार्यस्थल पर बराबर पानी, मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था करने क़ो क़हा।

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश अनुसार भूखा ना सोए की मुहिम के तहत आज सात ग्राम पंचायतो मे राशन कीट एवं मच्छर दानी क़ा वितरण किया। जिसमे उलनार,जमावाडा-एक एवं दो,तोन्न्डा पाल, बिरनपाल, काकरवाडा,बड़े बोदल के ग्रामीणों क़ो आज लाभ मिला।

Related Articles

Back to top button