बिलासपुर

Bilaspur: जुए और सट्टे की लत से कर्ज में डूबा छात्र, परेशान युवक ने दोस्त के घर में लगाई फांसी

बिलासपुर। (Bilaspur) जुआ और सट्टे की लत से से कर्ज में डूबे छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। छात्र जांजगीर के रानी बरछा कॉलेज का छात्र था। सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच में जुटी है।

 जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का संस्कार राठौर को जुआ और सट्टे की लत लग चुकी थी। इसकी वजह से वह कर्ज में डूब गया था। जिससे वहां इधर उधर छिपकर रहता था। बीते 17 दिसंबर को घर से बिना बताए निकल गया और अपने दोस्त अखिल कुरैशी के लिया बिलासपुर आ गया।

Rajasthan के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से की भूपेश बघेल की शिकायत, कोयला उत्पादन के लिए मंजूरी में हस्तक्षेप की मांग

बताया जा रहा है कि रविवार को संस्कार ने गोंदिया जाने के लिए ट्रेन की टिकट भी करा लिया था. जैसे ही उसके दोस्तों को पता चली. तो उन्होंने उसे रोककर अपने अशोक नगर स्थित घर लाया। संस्कार को रूम में छोड़कर दोस्त कुछ देर के लिए बाहर चले गए। जब वापस लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसे धक्का मारकर खोला गया। जब दोस्तों ने अंदर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। संस्कार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। बहरहाल सरकंडा पुलिस जांच में जुट गई है।

Gariyaband: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 ने मौके पर तोड़ा दम, 2 घायल

Related Articles

Back to top button