जगदलपुर

Jagdalpur: कुम्हड़ाकोट में नवाखानी के बाद विजय रथ की हुई वापसी, जानिए इससे जुड़ी मान्यता

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) विजय दशमी को भीतर रैनी पर रथ परिक्रमा के बाद रात्रि को चुराई गई रथ की वापसी कुम्हड़ाकोट में नवाखानी के बाद हुई। उल्लेखनीय है कि विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में कोड़ेनार-किलेपाल क्षेत्र के माड़िया जनजाति के युवाओं द्वारा

(Jagdalpur) विजय रथ को माता के छत्र के साथ चुराने की परंपरा है, जिसे कुम्हड़ाकोट के जंगल में छुपाया जाता है। मंगलवार को उसी विजय रथ को वापस लेने के लिए आश्विन शुक्ल एकादशी पर राजपरिवार, बस्तर दशहरा समिति, माझी, मुखिया, चालकी, नाइक, पाइक, देवी, देवता कुम्हड़ाकोट के जंगल पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे।

JCCJ अध्यक्ष ने क्यों की मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत, आखिर क्या है पुरा माजरा

(Jagdalpur) यहां विधिवत माता के छत्र की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर माटी पुजारी कमल चंद्र भंजदेव, बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज, राजपरिवार के सदस्यों ने नए चावल की खीर खाई। इस अवसर पर खीर का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया और नवाखानी की रस्म निभाई गई। इसके बाद हर्षोल्लास के साथ विजय रथ के वापसी व बाहर रैनी पूजा विधान पूरी की गई।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के नरवा कार्यक्रम को मिली बड़ी उपलब्धि, इन दो जिलो को मिलेगा ये अवार्ड, जानिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button