जगदलपुर

Jagdalpur: शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का शव लाया गया डिमरापाल अस्पताल, पार्थिव शरीर को गृह ग्राम झारखंड के लिए होगा रवाना, घायल जवान का इलाज जारी

गदलपुर। सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का शव जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को चॉपर के माध्यम से गृह ग्राम झारखंड के लिए रवाना करेंगे. जबकि घायल जवान अप्पाराव को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

IPL 2022 Auction: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा, नए सीजन में बिकने वाले पहले खिलाड़ी

बता दें कि उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर शनिवार सुबह CRPF के जवान सर्चिंग के लिए जंगल के लिए रवाना हुए थे। जहां पहले से नक्सली घात लगाकर बैठे हुए थे। सुरक्षाबलों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए। जो कि झारखंड के रहने वाले हैं। जबकि गोली लगने से एक जवान घायल हुआ था। यह बताया जा रहा है कि जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button