Chhattisgarh
बस्तर जिला पंचायत में नई टीम का गठन, वेदवती कश्यप ने ली शपथ

जगदलपुर। बस्तर जिला पंचायत में नई नेतृत्व टीम बन गई है। वेदवती कश्यप दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं और उन्होंने शपथ ली। उनके साथ उपाध्यक्ष और 15 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया। वेदवती कश्यप, केबिनेट मंत्री केदार कश्यप की भाभी और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की धर्मपत्नी हैं।
विकास को मिलेगी रफ्तार
शपथ ग्रहण के बाद वेदवती कश्यप ने कहा कि हर पंचायत और गांव में विकास को तेज किया जाएगा। उन्होंने खासतौर पर आदर्श और स्वच्छ गांव बनाने, प्रधानमंत्री अमृत जल मिशन के तहत हर गांव तक पानी पहुंचाने की बात कही। वेदवती कश्यप ने अपनी टीम के साथ मिलकर बस्तर के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य) होने से बस्तर को तेजी से विकास मिलेगा।