जगदलपुर

Jagdalpur news: बच्चों ने किया ऐसा काम…कि कलेक्टर ने खुश होकर दिए….पढ़िए पूरी खबर

बासकी ठाकुर@ जगदलपुर। (Jagdalpur news)आमचो बस्तर रेडियो कार्यक्रम जो 18 जून से बस्तर ब्लॉक के ग्राम

पंचायत भाटपाल में ग्राम पंचायत के सहयोग से संचालित है।

जिसने आज पूरे प्रदेश में अपनी अगल पहचान बनाई है ।

इसकी वास्तविकता से गुरुवार को कलेक्टर रजत बंसल व जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल रुबरु हुए ।

पंचायत भवन से हल्बी बोली में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए

समस्त ग्रामीणों सरपंच व पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही पूरे

(Jagdalpur news)प्रदेश में ग्राम  भाटपाल में सबसे पहले आरम्भ करवाकर आज जिले को गौरवान्वित किया है।

Congress ने कहा- भाजपा पहले स्पष्ट करें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला बीजेपी का है या सुप्रीम कोर्ट का…

इस दौरान उन्होंने शिक्षको से बात कर जहां बच्चो के सीखने के स्थिति पर चर्चा की।

शिक्षको ने बताया कि नियमित रूप से आमचो बस्तर रेडियो कार्यक्रम चलने के कारण ही बच्चो में सीखने की ललक बनी हुई है।

हल्बी बोली से अंग्रेजी कहानी, गीत,नाटक के माध्यम से सुनकर न केवल बच्चे सीख रहे हैं।

बल्कि जो नही पढ़े है, वह भी कुछ ना कुछ सीख रहे हैं।

कलेक्टर बंसल ने स्कूली बच्चों से बात की।

(Jagdalpur news)बच्चो ने लाउंडस्पीकर के माध्यम से जो भी अभी तक सीखा उसे विस्तार से बताया ।

जबाब से संतुष्ट होकर बच्चों को चॉकलेट वितरित किया।

Related Articles

Back to top button