जगदलपुर। नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को जगह-जगह से काट दिया और बैनर लगाए हैं, सड़क काटने की वजह से ओरछा से जिला मुख्यालय तक का मुख्यमार्ग बाधित हो गया है।
ओरछा से नारायणपुर तक जाने वाली सभी यात्री बसें ओरछा में ही खड़ी हैं। साथ ही साप्ताहिक बाजार जाने व्यापारियों को भी दिक्कत हो रही है। लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक बस्तर में माओवादी 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मना रहे हैं। पक्की सड़क को जगह-जगह से काट दिया और बैनर लगाए हैं, जिसमें साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मनाने की बात लिखी है।