छत्तीसगढ़
Kabirdham: गुड़ फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले के गुड़ फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अभी तक गुड़ फैक्ट्री में आग नहीं बुझ सकी है। जिससे ज्यादा नुकसान हुआ है। मां महामाया गुड़ फैक्टरी में आगजनी की घटना हुई है. बोड़ला थानाक्षेत्र के सिल्हाटी गांव की घटना है.