Uncategorized

Jagdalpur. श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की गई जान, 15 गंभीर…

जगदलपुर। दर्शन के लिए चित्रकोट के शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो गरदा घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है।

बता दें कि ऑटो चालक पवन अपने आटो में करीब 15 से अधिक सवारी जिसमें किलेपाल के अलावा अन्य जगहों से सुरडी 40 वर्ष, काडो 44 वर्ष, श्यामलाल 35 वर्ष, पुष्पा 15 वर्ष, श्यामबति 35 वर्ष, दशरथ 30 वर्ष, समारू 36 वर्ष, रामूराम 45 वर्ष, मुकेश 10 वर्ष, संगीता 25 वर्ष के अलावा अन्य सवारियों को आटो में बैठाकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था, तभी अचानक गरदा घाटी के पास ढलान में ऑटो का ब्रेक नहीं लग पाया और ऑटो अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई।

इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग जिसमे 2 मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से पहले बड़े किलेपाल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया, घटना की जानकारी लगने के बाद से कोड़ेनार थाना के अलावा लोहंडीगुड़ा की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button