छत्तीसगढ़जगदलपुर

जगदलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने किया मतदान

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने शहर के फ्रेजरपुर स्कूल में मतदान किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी। जबकि कुछ जगहों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा।

बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा. इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है. वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा. इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है.

Related Articles

Back to top button