Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
जगदलपुर

Jagdalpur: नशीली दवाईयों को खपाने के फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

जगदलपुर। (Jagdalpur) शहर में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को पकड़ने में जगदलपुर पुलिस को  सफलता हासिल हुई है ।

पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों को संग्रहित कर बेचने के फिराक में है । थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।

टीम के द्वारा नयामुण्डा में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रेड कार्यवाही किया गया । कार्यवाही दौरान 2 संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम कुरसो बघेल और अनिल बघेल निवासी पनारापारा का होना बताये।

 जिनकी तलाशी लेने पर एक बैग में प्रतिबंधित नशीली दवाई  pyeevon spas plus  नामक दवाई कुल मात्रा 3600 कैप्सूल मिला, जिनके संबंध में पूछताछ पर दोनों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कि मामले में दोनों आरोपी कुरसो बघेल और अनिल बघेल द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई की तस्करी करते पाये जाने पर दोनों के विरूद्व थाना बोधघाट में धारा – 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई है और आरोपियों के कब्जे 3600 नग pyeevon spas plus  कैप्सूल, 01 मोटर सायकल, 01 मोबाईल, 800/- रूपये जप्त किया गया है । जप्तशुदा नशीली दवाई की कीमत – 25,000/- रूपये है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button