कांग्रेस के 1 लाख रुपये देने के वादे पर भी सीएम ने किया पलटवार, कहा- न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस धुआंधार प्रचार प्रसार कर रही है। इसी कड़ी में आज राहुल गांधी बस्तर में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सचिन पायलट बस्तर पहुंचे। जहां उन्होंने बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सभी जीतने का दावा किया। पायलट के इस बयान सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में खाता भी नहीं खोल पाएगी.छत्तीसगढ़ में इन दिनों जो वातावरण दिख रहा है. बड़े बड़े कांग्रेस नेता पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. और कांग्रेसियों के भाजपा प्रवेश का सिलसिला लगातार जारी है. इसके साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में 1 लाख रुपये देने के वादे के सवाल पर सीएम ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी नहीं. साथ ही कहा कि ” न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी”.
इस बार भाजपा 11 की 11 सीट जीतेगी. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में खाता तक नहीं खोल पाएगी. कांग्रेस के कहने को कुछ बचा नहीं है. देश की जनता का विश्वास कांग्रेस ने खो दिया. साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास भी खो दिए. 2018 के विधानसभा चुनाव में बड़े बड़े वादे किए थे. जिन्हें पूरा नहीं किये. इसीलिए 2023 के चुनाव में कांग्रेसियों को सरकार से हांथ धोना पड़ा. और जनता ने भाजपा भारी बहुमतों से जिताया है. इसके साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में 1 लाख रुपये देने के वादे सवाल पर सीएम ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी नहीं. साथ ही कहा कि ” न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी”.