Accident: मचा कोहराम, भीषण सड़क हादसे में 1 परिवार के 4 लोगों की मौत, उड़े कार के परखच्चे

कोंडागांव। (Accident) जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। (Accident) घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिटी कोतवाली और कोंडागांव की यातायात की टीम मौके पर पहुंची।
(Accident) घटना सिटी कोतनावी अंतर्गत की है। जहां रात में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जैसे तैसे कार के अंदर से 3 मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। लेकिन एक शव को निकलने के लिए कार के पुर्जे काटने पड़े। और जेसीबी की सहायता से आधी रात को शव को कार से बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान (55) वर्षीय पिंटू कावड़े, पत्नी प्रभा कावड़े, बेटा लोकेश कावड़े और राहुल कांव़ड़े के रूप में हुई है। इस दौरान कार में सवार मृतक का परिजन गंभीर रूप से घायल है। पिंटू कावड़े अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे। जब वापस लौट रहे थे तब यह भयानक हादसा हुआ। इधर पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर पोस्ट्रमार्टम के लिए भेज दिया है।