तेलंगाना में मारे गए 7 में से 6 नक्सली बीजापुर से, IG ने दी ये चेतावनी

जगदलपुर। बीजापुर और तेलंगाना के सीमा से लगे गांव में बीते दिन नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों की मौत हुई, जिनमें से छह नक्सली बीजापुर के बताए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद बस्तर रेंज के आईजी ने बाकी बचे नक्सलियों को सरेंडर करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में उनके खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा। यह कार्रवाई नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए की जा रही है, ताकि इलाके में शांति बनाए रखी जा सके।

बस्तर आईजी, सुंदरराज पी ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि ज्वॉइंट स्टेट कार्डिनेशन (राज्य और केंद्रीय बलों के बीच समन्वय) के अच्छे तालमेल के कारण ही बड़े नक्सली केडर्स को मारा जा सका है। उनका कहना था कि बस्तर सुरक्षा बलों का लगातार दबाव नक्सलियों को कमजोर कर रहा है, जिसके चलते उनकी टीम बिखर रही है और वे अब बॉर्डर इलाकों में अपना ठिकाना बना रहे हैं।

इसके बाद, ग्रेहाउंड के जवानों ने उस क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया, जिसमें सात नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा सरकारों के जवानों द्वारा लगातार दबाव बनाए रखने से नक्सलियों को जड़ से खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। आईजी ने बचे नक्सलियों को अंतिम चेतावनी दी है कि उनका एकमात्र रास्ता सरेंडर करना है। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो आने वाले दिनों में ऑपरेशन को और भी बड़ा किया जाएगा, ताकि नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह काबू पाया जा सके।

Exit mobile version