देश - विदेश

हाईवे पर धूं-धूं कर जली बस, 16 यात्रियों का रेस्क्यू, 2 घंटे हाइवे बंद

हाईवे से गुजर रही एक बस में अचानक आग लग गई। जब तक यात्रियों को बाहर निकाला जाता पूरी बस जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि जब तक उस पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंचती पूरी बस लगभग जल चुकी थी। गुजरात के वलसाड़ जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे का है।

जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आई बस अहमदाबाद से बेलगाम जा रही था। बस में वलसाड जिले के पारदी गांव के पास आग लग गई। घटना के वक्त बस के भीतर 16 यात्री मौजूद थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। बस में आग के कारणों को अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं गुजरात पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

वहीं बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में इस हफ्ते बुधवार को एक व्यावसायिक इमारत की ऊपरी मंजिल में भीषण आग लगी थी। घटना इमारत की छत पर होक्का बार और मडपाइप कैफे से लगी थी। यहां रेस्टोरेंट के किचन में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से आग काफी फैल गई। जिसमें कैफे पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। उसके नीचे कल्ट फिट नाम के जिम को भी भारी नुकसान हुआ। धमाके के बाद सिलेंडर के कुछ टुकड़े नीचे गिरे। जिसकी वजह से वहां खड़ी की गई बाईक और कारों में कुछ नुकसान हुआ।

इससे पहले वलसाड़ में एक पेंट फैक्‍ट्री भीषण आग लग गई थी। ये दो दिन पहले जिले की जीआईडीसी फेज III में हुई। जिसमें काफी नुकसान हुआ था। हालांकि आग पर दमकल विभाग ने नियंत्रण पा लिया था। जिससे असपास कोई नुकसान नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button