राजनांदगांव

Rajnandgaon में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में निकला यशोदा वर्मा का नामांकन जुलूस, सीएम संग ये मंत्री हुए शामिल

राजनांदगांव। खैरागढ़ उप चुनाव की उम्मीदवार यशोदा वर्मा का का नामांकन जुलूस बाबा फतेह सिंह हाल से निकला। जुलूस में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। एक तरफ से कहां जाए तो कांग्रेस ने जुलूस के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया है। रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत सहित कई मंत्री, पदाधिकारी और नेता इस रैली में शामिल हैं।

उम्मीदवार यशोदा वर्मा के नामांकन जुलूस में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन सालों में गांव-गरीब को मजबूत करने के लिए ही काम किया है। इसी की बदौलत पिछले तीन विधानसभा उप चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी को मतदाताओं का साथ मिला है। कार्यकर्ताओं की मेहनत और लोगों के समर्थन से कांग्रेस यह उप चुनाव भी जीतेगी।

CG: स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन, भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस सीएम ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा-जकांछ ने उम्मीदवार के नाम किए घोषित

भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी बुधवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए। भाजपा ने खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल को टिकट दिया है। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के बहनोई नरेंद्र सोनी को उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों का नामांकन जुलूस गुरुवार को निलकेगा।

Related Articles

Back to top button