छत्तीसगढ़जगदलपुर

Jagdalpur: 15 मजदूर आंध्र प्रदेश में बनाए बंधक, 4 भागकर लौटे गांव, बताया- ना मजदूरी मिल रही, ना भरपेट खाना…विधायक को सुनाई आपबीती

गदलपुर। (Jagdalpur) मजदूरों को बंधक बनाकर मजदूरी कराने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के दरभा इलाके के तीरथगढ़ पेरमापारा और मामड़पाल पंचायत के 15 मजदूरों को आंध्रप्रदेश में बंधक बना लिया गया। बंधक बनाए गए मजदूरों से दिन रात काम लिया जाता है। ना ही मजदूरी दी जा रही है और ना ही भरपेट भोजन। बंधक बनाए गए मजदूरों में से 4 मजदूर भागकर अपने गांव आ गए। खुद को बंधक बनाए जाने की जानकारी स्थानीय विधायक रेखचंद जैन को दी।

(Jagdalpur) विधायक ने तत्काल इस मामले में श्रम मंत्री शिव डहरिया और प्रशासन के अधिकारियों से बात की। रिहा करवाने के लिए विशेष टीम गठित करने को कहा।

(Jagdalpur) आंध्र से लौटे मजदूरों ने विधायक को बताया कि आंध्रप्रदेश के नेलीपाका की रहने वाली एक महिला दलाल के झांसे में आ गए। जब मजदूरी के लिए गए तो उनका आधार कार्ड, मोबाइल, पैसे व अन्य सामान छीनकर रख लिया गया। इसके बाद जैसे-तैसे भागने में सफल हुए।

Related Articles

Back to top button