छत्तीसगढ़
सियारों ने ग्रामीण पर किया अटैक, आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले के लोरमी विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में सियार का आतंक जारी है…सियार ने आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया है। मामला डंगनिया और मंजूरहा गांव का है। घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए लोरमी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है…वहीं इस मामले में वन विभाग की उदासीनता सामने आ रही है…बता दें कि सियार ने एक हफ्ते के भीतर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है।